Wed, Dec 24, 2025

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर आमने-सामने 7 वाहनों की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर आमने-सामने 7 वाहनों की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत

राजसमंद, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (Rajasthan) के उदयुपर-राजसमंद जिले (Rajsamand district) की बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसे की खाबर सामने आई है। यहां गुरुवार देर रात हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते एक ही लेन में आमने-सामने से आ रहे सात वाहन आपस में भिड़ गये। हादसा इतना भयानक था जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। घटना में कार सवार दंपती सहित 1 अन्य महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बिना कपड़े पहने महिला ने रोड पर दौड़ाई कार, पुलिस ने पकड़ा तो कर दी ये हरकत..

जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले के बॉर्डर पर हाईवे पर निर्माण कार्य के चल रहा था। जिसके चलते दोनों तरफ का यातायात एक ही लेन से चल रहा था। इस दौरान नाथद्वारा से उदयपुर जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया था। वहीं उदयपुर की तरफ से आ रहे 2 ट्रक, 2 कार और 1 बाइक नाथद्वारा की ओर से जा रहे डंपर और कार से भिड़ गए। हादसे में 7 वाहनों की जोरदार भिड़ंत हुई। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।