Fri, Dec 26, 2025

IAS Transfer : नौकरीशाही में बड़ा फेरबदल, राज्य में 38 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
प्रीति यादव को पटियाला का उपायुक्त ,जितेंद्र जोरवाल को लुधियाना का उपायुक्त , दीपशिखा शर्मा को फिरोजपुर का उपायुक्त ,राजेश धीमान को एसबीएस नगर का उपायुक्त बनाया गया है।
IAS Transfer : नौकरीशाही में बड़ा फेरबदल, राज्य में 38 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

Punjab IAS Transfer : पंजाब में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने 38 IAS अधिकारियों के तबादले किए है। इसके साथ ही एक PCS अधिकारीऔर 10 जिलों के डीसी का भी ट्रांसफर किया गया है। आईएएस अधिकारी शौकत अहमद पर्रे को बठिंडा का उपायुक्त (डीसी) और साक्षी साहनी को घनश्याम थोरी के स्थान पर अमृतसर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जिन्हें विशेष सचिव, स्वास्थ्य का कार्यभार सौंपा गया ।

प्रीति यादव को पटियाला का उपायुक्त ,जितेंद्र जोरवाल को लुधियाना का उपायुक्त , दीपशिखा शर्मा को फिरोजपुर का उपायुक्त ,राजेश धीमान को एसबीएस नगर का उपायुक्त , संदीप ऋषि को संगरूर बनाया गया है और अमरप्रीत कौर सिद्धू को फाजिल्का के उपायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिंदिता मित्रा को सचिव, सहकारिता के पद पर नियुक्त किया गया है।