MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जानिए कब शुरू होगी Vishwakarma Yojana और किसे मिलेगा फायदा, PM मोदी ने लाल किले से की घोषणा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
जानिए कब शुरू होगी Vishwakarma Yojana और किसे मिलेगा फायदा, PM मोदी ने लाल किले से की घोषणा

PM Modi Vishwakarma Yojana : आज भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा आज लगातार 10वीं पर लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश हैं। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।” वहीं, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक नई योजना की घोषणा की। जिसका नाम ‘विश्वकर्मा योजना’ है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि कब और किसको मिलेगा इस योजना का फायदा।

इनको मिलेगा फायदा

विश्वकर्मा योजना’ के तहत, पारंपरिक कामगारों को इसका फायदा मिलेगा। योजना में 13 से 15,000 करोड़ तक की राशि आवंटित की जा रही है। पीएम मोदी ने स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि यह योजना खासकर नाई, सुनार, धोबी जैसे पारंपरिक कामगारों के लिए होगी। जिन्हें विभिन्न प्रकार के समर्थन और प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपने कौशलों को बेहतर तरीके से विकसित कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

इस दिन होगी लॉन्च

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी यह ‘विश्वकर्मा स्कीम’ अगले महीने 17 सितंबर को लॉन्च होगी। इस दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस दिन कुशल मजदूर और मशीन से जुड़े लोग अपने कौशलों की पूजा करते हैं। इसलिए यह योजना उनके लिए एक भेंट होगा। यह योजना समय के साथ औद्योगिकीकरण और तकनीकी परिवर्तन होगा। बता दें कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी होता है।