MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

अंडे को लेकर दोस्त से लगाई ऐसी शर्त.. चली गई जान

Written by:Mp Breaking News
Published:
अंडे को लेकर दोस्त से लगाई ऐसी शर्त.. चली गई जान

जौनपुर।

आपने भी अपने दोस्तों के साथ कभी न कभी कोई शर्त ज़रूर लगाई होगी, शर्त जीतने के चक्कर में अक्सर हम अपनी क्षमता से बाहर का काम भी करने पर आमादा हो जाते हैं। लेकिन ये नादानी कभी कभी जान पर भारी पड़ जाती है। 

ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में, जहां एक शख्स को 50 अंडे खाने की शर्त पूरी करने के फेर में अपनी जान गंवानी पड़ी।जौनपुर में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अगुर्पुर कलां धौरहरा गांव निवासी सुभाष यादव का ट्रैक्टर और बोलेरो का काम था। वह बीबीगंज बाजार में अपने एक साथी के साथ अंडा खाने  गया और इसी दौरान बातों बातों में दोनों के बीच शर्त लग गई कि कौन कितने अंडे खा सकता है। शर्त में तय हुआ कि 50 अंडे और एक बोतल शराब पीने पर 2 हजार रुपए जीते जाएंगे। सुभाष ने ये शर्त पूरी करने के लिए अंडे खाना शुरू किया, एक के बाद एक वो 41 अंडे खा गया लेकिन जैसे ही 42वां अंडा मुंह में रखा वो बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, उसकी हालत देखकर डाक्टरों ने उसे लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई।