तमिलनाडु में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। इस बीच, 04 जनवरी 2026 (रविवार) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने पुडुक्कोट्टई में ‘तमिलगम थलै निमिरा तमिलिनिन पायनम’ यात्रा के समापन समारोह शिरकत की। इस दौरान अमित शाह ने अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में NDA की सरकार बनने का दावा किया है।
बता दें कि अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की DMK सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने DMK पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने बेटे उधयनिधि स्टालिन को सीएम बनाने में लगे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी तमिल भाषा के खिलाफ नहीं है।
अमित शाह ने DMK पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले चुनावों में, BJP कांग्रेस और DMK को आखिरी टक्कर देने के लिए AIADMK और हमारे सहयोगी दलों के साथ एक मजबूत गठबंधन बनाने जा रही है। DMK सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। अगर पूरे भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं है, तो बदकिस्मती से वह तमिलनाडु में है। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत के साल थे। अब 2026 में तमिलनाडु और बंगाल में भारी बहुमत के साथ NDA सरकार बनानी है।
अमित शाह का अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में NDA की सरकार बनाने का दावा
अमित शाह ने कहा कि एम के स्टालिन का एकमात्र लक्ष्य है कि अपने बेटे के मुख्यमंत्री कैसे बनाएं। शाह ने कहा कि तमिलनाडु में परिवारवाद का राज खत्म करने का समय आ गया है। पहले करुणानिधि, फिर स्टालिन, और अब उदयनिधि, मुख्यमंत्री बनने का यह सपना पूरा नहीं होगा। मैं साफ देख सकता हूं कि अप्रैल 2026 में NDA सरकार बनेगी। गौरतलब हो कि सत्तारूढ़ डीएमके सरकार में एम के स्टालिन सीएम और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन डिप्टी सीएम हैं।
IAS और IPS परीक्षाएं तमिल भाषा में अमित शाह
स्टालिन की पार्टी ने यह प्रोपेगेंडा शुरू किया है कि NDA तमिल भाषा के खिलाफ है। आज, मैं तमिलनाडु के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्होंने उम्मीदवारों को IAS और IPS परीक्षाएं तमिल भाषा में देने की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू की।
DMK ने किया हिंदू और उनकी आस्था का अपमान- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि DMK सरकार ने तमिलनाडु को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। दूसरे राज्यों से खतरनाक बायोमेडिकल वेस्ट तमिलनाडु की पवित्र नदियों में डाला जा रहा है। राज्य में उन्होंने हिंदुओं और उनकी आस्था का अपमान करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। राज्य में अयोध्या राम मंदिर की भूमि पूजा के दौरान अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया। उनके सीनियर नेता ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की। हिंदू जुलूसों पर रोक लगाई जाती है। DMK सरकार हिंदू मूर्तियों के विसर्जन पर भी रोक लगाती है। मैं स्टालिन जी से कहना चाहता हूं कि आपने हिंदू समुदाय पर अत्याचार करके हमारे संविधान की पवित्रता का उल्लंघन किया है।
Speaking at the closing ceremony of the ‘Tamilagam Thalai Nimira Tamilanin Payanam’ Yatra in Pudukkottai, Tamil Nadu.
புதுக்கோட்டை, திருச்சிராப்பள்ளியில் நடந்த ‘தமிழகம் தலை நிமிர தமிழனின் பயணம்’ யாத்திரை நிறைவு விழாவில் கலந்து கொண்டு உரையாற்றினார். https://t.co/j34B1l1UWC
— Amit Shah (@AmitShah) January 4, 2026





