MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

PM Kisan 19th Installment: अबतक नहीं मिले क्या पैसे? किसान फटाफट करें ये 4 काम, फिर खाते में आएंगे 2-2 हजार

Written by:Pooja Khodani
Published:
अगर आप चाहते हैं कि PM-KISAN की 19वीं किस्त का पैसा आपके बैंक खाते में सही समय पर आ जाए, तो आपको eKYC पूरा करना जरूरी होगा। इसके बगैर आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan 19th Installment: अबतक नहीं मिले क्या पैसे? किसान फटाफट करें ये 4 काम, फिर खाते में आएंगे 2-2 हजार

PM Kisan Yojana: पीेएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 मिलते है। हर 4 माह में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है।

अगर अबतक किसी लाभार्थी किसान के खाते में 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त खाते में न आने की मुख्य वजह eKYC, बैंक खाता आधार नंबर से लिंक और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराना है। इसके अलावा किस्त अटकने के कई और कारण भी हो सकते है। आईए जानते है कैसे मिलेगा किस्त का पैसा?

फटाफट करें ये काम, फिर खाते में आएंगे पैसे

  • सबसे पहले आप अपने खाते को pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर चेक करें, कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।
  • आवेदन फॉर्म में बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी चेक करें, सही है या नहीं।
  • यदि उनके मोबाइल नंबर से आधार नंबर नहीं लिंक है और फिंगर नहीं लग रहा है, तो वह प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान सामान निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं।
  • बैंक खाते की डिटेल्स, ईकेवायसी, भूमि सत्यापन आदि में तो कोई गलती नहीं की है, ये भी चेक कर लें।
  • किसान को अपने खाते पर एनपीसीआई करवाना होगा।एनपीसीआई लिंक करने के लिए बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी बैंक शाखा पर संपर्क कर सकते हैं।
  • रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त एड्रेस गलत लिखाने, बैंक अकाउंट नंबर गलत देना, एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने या पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी अब तक नहीं कराने पर पैसा आपके खाते में नहीं आया है।

PM Kisan : 19वीं किस्त का पैसा किन किसानों को मिला?

  • जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक है।
  • जिनकी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी है।
  • योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले किसान।
  • भूमि सत्यापन पूरा हो चुका है।
  • जिनका बैंक खाता एक्टिव और NPCI से जुड़ा हुआ है।

eKYC करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब आपको eKYC पेज पर जाकर अपना 12 अंक का आधार नंबर डालना होगा।
  • आधार नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • नंबर दर्ज करने का बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC पूरी हो जाएगी।
  • आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि आपकी eKYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

कैसे चेक करें Beneficiary List में अपना नाम?

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • नीचे स्क्रोल करने पर आपको “Farmers Corner” दिखेगा, उसके नीचे कई बॉक्स बने होंगे।
  • यहां बेनेफिशियरी स्टेटस “Beneficiary Status” वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको या तो पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं तो पहले वो रजिस्टर करें, इसके लिए आपके फोन पर एक OTP (One Time Password) आएगा।
  • अब ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद Get Data पर क्लिक करें,आपके खाते का स्टेटस आपको दिख जाएगा।

Helpline Number की ले सकते है मदद

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606, 155261
  • टोल फ्री नंबर 1800115526 (Toll Free)  011-23381092
  • ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
  • राज्य के कृषि विभाग से संपर्क करें।