गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2026 के लिए कुल 131 पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों को मंजूरी दी है। इन पुरस्कारों में देश और समाज की सेवा करने वाली विभिन्न हस्तियों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सभी विजेताओं को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में इन लोगों की काबिलियत, लगन और सेवा हमारे समाज को और बेहतर बनाती है। उन्होंने इसे उस प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
“हमारे देश के लिए उनके बेहतरीन योगदान के लिए सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई। यह सम्मान उस कमिटमेंट और काबिलियत की भावना को दिखाता है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है।” — नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
Congratulations to all the Padma Awardees for their outstanding contributions to our nation. Their excellence, dedication and service across diverse fields enrich the fabric of our society. The honour reflects the spirit of commitment and excellence that continues to inspire… https://t.co/Bpf8eze4Bp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2026
131 लोगों को मिलेगा सम्मान
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, इस वर्ष 5 हस्तियों को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार पाने वालों की सूची में विविधता का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बार विजेताओं में 19 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा विदेशी, एनआरआई, पीआईओ और ओसीआई श्रेणी के 6 व्यक्तियों को भी इस सूची में जगह मिली है। वहीं, 16 महानुभावों को मरणोपरांत इन पुरस्कारों के लिए चुना गया है।
धर्मेंद्र और शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म विभूषण
मंत्रालय द्वारा जारी सूची में सिनेमा और राजनीति जगत के कई बड़े नाम शामिल हैं। पद्म विभूषण की सूची में धर्मेंद्र सिंह देओल (मरणोपरांत), केटी थॉमस, एन राजम, पी नारायणन और वीएस अच्युतानंदन (मरणोपरांत) के नाम शामिल हैं।
वहीं, पद्म भूषण पुरस्कारों के लिए अलका याग्निक, भगत सिंह कोश्यारी, कल्लीपट्टी रामासामी पलानीस्वामी, ममूटी, डॉ. नोरी दत्तात्रेयुडु, विजय अमृतराज, पीयूष पांडे (मरणोपरांत), एसकेएम मैइलानंदन, शतावधानी आर गणेश, पूर्व सीएम शिबू सोरेन (मरणोपरांत), उदय कोटक, वीके मल्होत्रा (मरणोपरांत) और वेल्लापल्ली नटेसन का चयन किया गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी X पर पोस्ट कर विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्रमुख योगदान निभाकर देश और राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले महानुभावों का यह सम्मान उनके कार्यों का उचित अभिवादन है।





