भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी (Narendra Modi) ने 8 जनवरी (गुरुवार) को अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय AI स्टार्टअप्स के साथ एक महत्वपूर्ण राउंडटेबल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में देश में एक नैतिक, समावेशी और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी AI इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। बैठक की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर दी।
बता दें कि भारत में अगले महीने इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट-2026 (India AI Impact Summit 2026) अयोजित होने वाली है। समिट के अंतर्गत ‘AI फॉर ऑल: ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज’ के लिए चयनित 12 भारतीय एआई स्टार्टअप ने इस बैठक में भाग लिया तथा अपने विचारों और कार्यों को प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि भारत अगले महीने इंडिया AI इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा, जिसके जरिए देश टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि भारत AI का इस्तेमाल करके उसके जरिए बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने AI के महत्व को बताया
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने की भारत की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने समाज में परिवर्तन लाने में AI के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत अगले महीने इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा, जिसके माध्यम से देश प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत AI का लाभ उठाकर परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स और AI उद्यमी भारत के भविष्य के सह-निर्माता हैं और कहा कि देश में नवाचार और बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन, दोनों की अपार क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया के सामने एक ऐसा अनूठा AI मॉडल प्रस्तुत करना चाहिए, जो ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ की भावना को दर्शाता हो।
प्रधानमंत्री ने दिया AI को लेकर सुझाव
पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर दुनिया का विश्वास ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि भारतीय AI मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा गोपनीयता सिद्धांतों पर आधारित हों।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की दिशा में भी काम करना चाहिए और उल्लेख किया कि विश्व स्तर पर किफायती AI, समावेशी AI और मितव्ययी नवाचार को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय AI मॉडल अलग होने चाहिए तथा स्थानीय एवं स्वदेशी सामग्री और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बैठक की जानकारी
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि इंडियन स्टार्टअप की दुनिया के युवाओं के साथ AI पर बात की। यह एक यादगार और जानकारी देने वाली बातचीत थी, जिसमें उन्होंने अपना विज़न और काम शेयर किया कि भारत AI की दुनिया को कैसे बदल रहा है। यह तारीफ़ के काबिल है कि ये स्टार्टअप ई-कॉमर्स, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग सिमुलेशन, मटीरियल रिसर्च, हेल्थकेयर, मेडिकल रिसर्च और भी बहुत कुछ जैसे अलग-अलग फील्ड में काम कर रहे हैं।
Talked AI with youngsters from the Indian StartUp world. It was a memorable and insightful interaction, in which they shared their vision and work on how India is transforming the world of AI. It is commendable how these StartUps are working on diverse fields such as e-commerce,… pic.twitter.com/sKQizQaWKJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2026





