प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दोहराया और कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ वृद्धि के कारण उत्पन्न वैश्विक अस्थिरता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की जोरदार अपील की और इसे भविष्य का रास्ता बताया। वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “वैश्विक अस्थिरता का माहौल है। सभी देश अपने हितों पर ध्यान दे रहे हैं। भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश के हित में हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमें केवल वही चीजें खरीदनी चाहिए जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हों। हमें वोकल फॉर लोकल बनना होगा।” यह बयान ट्रंप के उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने भारत को मृत अर्थव्यवस्था करार दिया था और भारत-रूस संबंधों पर तीखी टिप्पणी की थी।
आतंकी तत्वों को चेतावनी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और आतंकी तत्वों को चेतावनी दी कि उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “जब अन्याय और आतंक सामने होता है, तो महादेव अपना रुद्र रूप धारण करते हैं। जो कोई भारत के साथ छेड़छाड़ करेगा, उसे पाताल लोक में भी नहीं छोड़ा जाएगा।” उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहकर सेना के शौर्य का अपमान कर रहे हैं।
आतंकवादियों को क्लीन चिट पर सवाल
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में आतंकवादियों को क्लीन चिट दी थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, “पाकिस्तान दुखी है, लेकिन कांग्रेस और सपा को पाकिस्तान का दर्द सहन नहीं हो रहा। क्या हमें आतंकवादियों को मारने से पहले तारीख पूछनी चाहिए?” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई जारी रखेगा।





