MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे पश्चिम बंगाल, दौरे से पहले किया ट्वीट, कहा- ‘TMC के गलत शासन से परेशान बंगाल के लोग’

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11:15 बजे, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे पश्चिम बंगाल, दौरे से पहले किया ट्वीट, कहा- ‘TMC के गलत शासन से परेशान बंगाल के लोग’

पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पर काफी बवाल देखने को मिल रहा है। तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को मुद्दा बनाया है और लगातार बैठकें कर रही हैं। इसता ही नहीं टीएमसी के सांसदों ने इस मुद्दों को संसद तक में उठाया। SIR प्रक्रिया के बीच अब 20 दिसंबर, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल में दौरा होने जा रहा है। बंगाल दौरे के दौरान पीएम मोदी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी बंगाल को देंगे दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली-कृष्णनगर मार्ग पर 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात-बराजागुली मार्ग पर 17.6 किलोमीटर लंबे 4-लेन की आधारशिला भी रखेंगे।

ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग के रूप में काम करेंगी। इन परियोजनाओं से यात्रा के समय में लगभग 2 घंटे की बचत होगी, निर्बाध यातायात के लिए वाहनों की तेज और सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी, वाहन संचालन लागत में कमी आएगी, और कोलकाता तथा पश्चिम बंगाल के अन्य पड़ोसी जिलों के साथ-साथ पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और पूरे क्षेत्र में पर्यटन के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने लिखा मैं कल, 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच रहने का इंतजार कर रहा हूं। सुबह करीब 11:15 बजे, मैं नदिया जिले के रानाघाट में एक पब्लिक प्रोग्राम में शामिल होऊंगा, जहां 3200 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट कामों का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी नींव रखी जाएगी।

बंगाल दौरे से पहले पीएम मोदी ने TMC पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए TMC पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को दोपहर में, मैं राणाघाट में BJP की एक रैली को एड्रेस करूंगा। पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई जनहितैषी पहलों से फायदा हो रहा है। साथ ही, वे हर सेक्टर में TMC के गलत शासन से परेशान हैं। TMC की लूट और डराने-धमकाने की सारी हदें पार हो गई हैं। इसलिए, BJP ही लोगों की उम्मीद है।