Wed, Dec 31, 2025

पंजाब : जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या

Written by:Amit Sengar
Published:
पंजाब : जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जिले में मल्लियां इलाके में सोमवार अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल अंबियां की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, यह घटना कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई है जिसमें वह हिस्सा लेने पहुंचे थे और वारदात के समय वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और कमेंटेटर चीखने लगे कि अपनी-अपनी जान बचाओ, हमले में एक अन्य युवक के पैर में भी गोली लग गई है जिससे वह घायल हो गया है।

यह भी पढ़े…मुख्यमंत्री की सदन में घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया आभार

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मल्लियां इलाके में एक बड़ा टूर्नामेंट चल रहा था उसी समय वहां चार-पांच नकाबपोश बदमाश आये और उन्होंने घात लगाकर संदीप नंगल पर गोलियां बरसा दीं, वही घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में घायल खिलाड़ी को एक चार पहिया वाहन में रखकर अस्पताल ले गया हांलाकि ज्यादा खून बह जाने से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी, उधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर और अस्पताल में पहुंच गई इलाके में हालत ना बिगड़े इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़े…डबरा : दुकान में लगी भीषण आग धूं-धूं करके सामान चलकर हो गया खाक

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नंगल अंबियां की हत्या सुनियोजित ढंग से की गई है अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है पुलिस अभी यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि मारे गए खिलाड़ी की किसी से पुरानी रंजिश तो नहीं चल रही थी फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत शुरू कर हत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…बढ़ सकते है दूध के दाम, दुग्ध उत्पादक किसानों का सरकार को अल्टीमेटम

कबड्डी खिलाड़ियों में शोक की लहर
संदीप की हत्या पर नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन सर्बजीत सिंह शब्बा थियाड़ा अमेरिका से, प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा, कार्यकारी प्रधान हरजीत सिंह सुक्खी, कैशियर जसवीर सिंह धनोया, सुक्खा मान, सैम पन्नू, काला कुलथम, कनाडा कबड्डी फेडरेशन के प्रधान सतनाम सिंह बिसरापुर, कुलवंत सिंह लच्छर एंड बर्दर्स ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़े…MP में सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, वृद्धि का बकाया 50% एरियर का मिलेगा भुगतान

जालंधर में कबड्डी प्लयेर की हत्या मामले में भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, कि माहौल बिगड़ना शुरू हो गया है मेरे शब्दों को नोट कर लें… आप को कानून-व्यवस्था में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही अनुभव है… खासकर सीमावर्ती राज्य में…पंजाब क्या बन जाएगा, यह सोचकर मैं सिहर उठता हूं।