MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था, राहुल गांधी का चौंकाने वाला दावा; मचा बवाल

Written by:Mini Pandey
Published:
राहुल गांधी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ लड़ रहे थे, जो किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता था।
अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था, राहुल गांधी का चौंकाने वाला दावा; मचा बवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि जब उन्होंने भूमि अधिग्रहण विधेयक में संशोधन का विरोध किया, तो तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को उन्हें धमकाने के लिए भेजा गया था। कांग्रेस के विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के वार्षिक विधिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जेटली ने उनसे सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। गांधी ने जवाब दिया कि वह कांग्रेसी हैं और न कभी झुके हैं, न झुकेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ लड़ रहे थे, जो किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता था। उनके कार्यालय के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि वह कृषि कानूनों का नहीं, बल्कि 2015 में लाए गए भूमि अधिग्रहण विधेयक का जिक्र कर रहे थे, जिसे भारी विरोध के बाद वापस ले लिया गया था।

राहुल के दावे को सिरे से खारिज किया 

अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली ने राहुल के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनके पिता का निधन 2019 में हो गया था, जबकि राहुल ने कृषि कानूनों (2020) का हवाला दिया, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है। रोहन ने कहा कि उनके पिता धुर लोकतांत्रिक थे और विरोधी विचारों को धमकाने का उनका स्वभाव नहीं था।

‘…जो अब इस दुनिया में नहीं’

रोहन ने राहुल गांधी पर उन लोगों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम दिनों का भी राजनीतिकरण किया था, जो निंदनीय है। रोहन ने राहुल से ऐसी टिप्पणियों में सावधानी बरतने की अपील की। इस मामले की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है।