Tue, Dec 30, 2025

School Holidays : स्कूली छात्रों को मिली राहत, फिर बढ़ी छुट्टियां, इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल, इनका समय भी बदला

Written by:Pooja Khodani
Published:
कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए राजस्थान , यूपी और बिहार राज्यों के स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। इसमें कुछ शहरों में 14 जनवरी तो कुछ में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। दक्षिण भारत के राज्य संक्रांति और पोंगल के चलते एक हफ्ते स्कूल बंद रहेंगे।
School Holidays : स्कूली छात्रों को मिली राहत, फिर बढ़ी छुट्टियां, इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल, इनका समय भी बदला

School Winter Holiday 2025 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। एक तरफ जहां हरियाणा और दिल्ली में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, वही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते राजस्थान , यूपी और बिहार के स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है।

राजस्थान के जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, बूंदी, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ जिलें में 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया गया है। तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर 14 से 19 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया है।तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने भी 11 से 16 जनवरी तक सभी कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी है।

यूपी में कहां कहां बंद रहेंगे स्कूल

  • आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। 14 की स्कूलों में मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय 15 जनवरी को खुलेंगे। स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे।
  • शाहजहांपुर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
  • लखनऊ में 14 जनवरी , मथुरा में 15 जनवरी और उन्नाव में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी में सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
  • गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके तहत समस्त परिषदीय, माध्यमिक (यूपी बोर्ड), सीबीएसई, आईसीएसई य अन्य बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त समस्त विद्यालय दिनांक 18-01-2025 तक विद्यार्थियों हेतु पूरी तरह बंद रहेंगे। इस अवधि में विद्यालय के समस्त स्टाफ/कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय काम करते रहेंगे।
  • पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अवकाश 13, 14 और 15 जनवरी तक और बढ़ा दिया है। इसके तहत सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा।

राजस्थान में भी 2 से 3 दिन बढ़ाई गई छुट्टियां

  • पाली, भरतपुर, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़ और डीग जिलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों की 13 और 14 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
  • सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 से 16 जनवरी तक छुट्टियां की गई है।
  • कोटा में 1 से 8 वीं तक के बच्चों की छुट्टी के साथ कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल टाइमिंग बदलाव हुआ है। कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 3:00 बजे तक लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
  • जालौर जिले में भी 13 और 14 जनवरी को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को के लिए अवकाश । अन्य कक्षाओं के बच्चों और शिक्षकों के लिए सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे स्कूल।
  • जोधपुर कलेक्टर ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 से 14 जनवरी तक विद्यार्थियों के समय में बदलाव किया है। प्रातः 10 बजे से पूर्व विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।