Sat, Dec 27, 2025

हिमाचल में कहां हो रही है बर्फबारी? अगर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों को चुन सकते हैं आप

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
अगर आप हिमाचल जाने की योजना बना रहे हैं और बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो बता दें कि इस समय हिमाचल के ज्यादातर फेमस पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी शुरू नहीं हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि आप बर्फबारी का आनंद कहां ले सकते हैं।
हिमाचल में कहां हो रही है बर्फबारी? अगर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों को चुन सकते हैं आप

अगर आप भी हिमाचल जाने का प्लान कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस समय कहां आपको बर्फ मिलेगी, तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल दिसंबर के अंत में ज्यादातर लोग छुट्टियों का आनंद लेने और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए शिमला और मनाली का टूर प्लान बनाते हैं। दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में शिमला-मनाली में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। सोशल मीडिया पर भी यहां की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं।

देश भर से पर्यटक इस समय हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं और बर्फ देखने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश के अधिकतर पर्यटक स्थलों पर अभी तक बर्फबारी शुरू नहीं हुई है। आपको केवल कुछ ही जिलों में बर्फबारी देखने को मिलेगी।

इन जिलों में शुरू हुई बर्फ़बारी

दरअसल अभी केवल लाहौल-स्पीति जिले के रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे में ही बर्फ देखने को मिल रही है। फिलहाल शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, कसौली और धर्मशाला समेत फेमस टूरिस्ट प्लेस पर बर्फबारी शुरू नहीं हुई है। इससे क्रिसमस की छुट्टी मनाने पहुंचे पर्यटक भी निराश हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस 2025 सेलिब्रेट करने इन फेमस जगहों पर पहुंचे थे, लेकिन बर्फबारी न होने से उन्हें निराशा हाथ लगी।

इन जगहों पर पहुंच रहे सबसे ज्यादा पर्यटक 

दरअसल 18 से 24 दिसंबर के बीच अकेले शिमला में 54,000 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल्स की एंट्री हुई है। इन वाहनों से करीब ढाई लाख से ज्यादा पर्यटक शिमला, कुफरी, नारकंडा, फागु, शिलारू, मशोबरा और नालदेहरा जैसे फेमस पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। पर्यटकों की भीड़ में मनाली भी पीछे नहीं है। पिछले एक हफ्ते में मनाली में 9,527 वोल्वो बसें और छोटे टूरिस्ट वाहन एंटर हुए हैं, जिनसे करीब 1 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। ये पर्यटक क्रिसमस से पहले मनाली पहुंचे थे। अब वीकेंड और न्यू ईयर के दौरान पर्यटकों की संख्या और बढ़ सकती है। 24 दिसंबर को मनाली में 1,692 वाहन पहुंचे थे, जिनमें 18 बसें शामिल थीं।

मनाली से इतना और दूर जाना होगा

ऐसे में अगर आप भी हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हैं और बर्फ देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, तो बता दें कि इसके लिए आपको रोहतांग जाना होगा। रोहतांग में इस समय बर्फबारी हो रही है। यह मनाली से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 13,050 फीट है। हालांकि मनाली से यहां टैक्सी या निजी वाहन से पहुंचा जा सकता है, लेकिन इसके लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है। मौसम साफ होने पर ही यहां जाना संभव है। आप सुबह मनाली से रवाना होकर शाम तक वापस मनाली लौट सकते हैं।

इसके अलावा आप शिंकुला दर्रे भी जा सकते हैं, जहां इस समय बर्फबारी हो रही है। यह मनाली से करीब 130 किलोमीटर दूर है। यहां केवल 4×4 वाहनों को ही जाने की अनुमति होती है। इस इलाके में ब्लैक आइस के कारण फिसलन ज्यादा रहती है, जिससे यह स्थान एडवेंचर टूरिस्ट के लिए और भी उपयुक्त माना जाता है।