Hindi News

स्टार्टअप इंडिया को पूरा हुआ एक दशक, आज उद्यमियों संग कार्यक्रम में बातचीत करेंगे PM मोदी

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को एक दशक पूरा हो चुका है। इस मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जहां वो उद्यमियों से चर्चा करने वाले हैं।
स्टार्टअप इंडिया को पूरा हुआ एक दशक, आज उद्यमियों संग कार्यक्रम में बातचीत करेंगे PM मोदी

स्टार्टअप इंडिया की पहल को एक दशक पूरा हो गया है। इसी उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं। यहां पर वह जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम के सदस्यों से बातचीत करने वाले हैं।

16 जनवरी 2016 को उद्यमिता को प्रोत्साहित करने नवाचार को बढ़ावा देने और निवेश आधारित विकास को सक्षम बनाने के लिए स्टार्टअप इंडिया को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में लॉन्च किया गया था। इसका लक्ष्य भारत को रोजगार चाहने वालों की जगह रोजगार सृजन करने वाला देश बनाना था।

स्टार्टअप इंडिया को एक दशक

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यों से बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि चुनिंदा स्टार्टअप प्रतिनिधि अपने सफ़र का अनुभव यहां साझा करने वाले हैं।

कहां है कार्यक्रम

यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे भरत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां चुनिंदा स्टार्टअप प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इनके बीच उद्यमशीलता के सफर, उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा होगी। यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब स्टार्टअप इंडिया ने भारत को नौकरी मांगने वाले से नौकरी देने वाले देश की ओर बदलाव की दिशा में कदम उठाए हैं।

इन चीजों की घोषणा

खबरों के मुताबिक इस अवसर पर सरकार डीप टेक, मैन्युफैक्चरिंग और एआई और जिला स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली नई रोड मैप और पहलों की घोषणा कर सकती है। कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप की 10 वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा। भविष्य की दिशा पर फोकस कर भारत को वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप पावर इनोवेशन के रूप में मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा।