Thu, Jan 1, 2026

‘तिरुवनंतपुरम की जीत नई सुबह का संकेत..’ प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित मेयर वीवी राजेश को लिखा बधाई पत्र

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखते हुए तिरुवनंतपुरम के नवनिर्वाचित मेयर वी.वी. राजेश और डिप्टी मेयर जी.एस. आशा नाथ को शपथ ग्रहण की बधाई दी। उन्होंने इस जीत को जनसमर्थन और विश्वास का प्रतीक बताते हुए नगर के विकास और सुशासन के लिए मिलकर कार्य करने की अपेक्षा जताई।
‘तिरुवनंतपुरम की जीत नई सुबह का संकेत..’ प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित मेयर वीवी राजेश को लिखा बधाई पत्र

केरल (Kerala) में हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों में NDA ने तिरुवनंतपुरम  (Thiruvananthapuram) नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पत्र लिखते हुए तिरुवनंतपुरम के नवनिर्वाचित मेयर वी.वी. राजेश (V.V. Rajesh) और डिप्टी मेयर जी.एस. आशा नाथ (G.S. Asha Nath) को शपथ ग्रहण की बधाई दी। साथ ही तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस जीत को जनसमर्थन और विश्वास का प्रतीक बताते हुए नगर के विकास और सुशासन के लिए मिलकर कार्य करने की अपेक्षा जताई।

टूटे वादों से आजाद होना चाहता है केरल- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि केरल की राजधानी में हमारी पार्टी की सफलता यह इशारा करती है कि राज्य के लोग, खासकर युवा और महिलाएं, एक नई सुबह के लिए तैयार हैं। BJP-NDA लोगों के विकल्प के तौर पर उभर रही है, जो बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रवाद, बिना भ्रष्टाचार के विकास और बिना तुष्टिकरण के शासन पर आधारित है। दिल्ली में दोस्त और केरल में ‘दुश्मन’ होने का LDF और UDF का फिक्स्ड मैच जल्द ही खत्म होने वाला है। केरल अपने टूटे वादों से आजाद होना चाहता है।

PM मोदी ने किया श्री नारायण गुरु के विचारों का जिक्र

उन्होंने आगे कहा कि श्री नारायण गुरु का मानना ​​था कि बिना स्वार्थ के सेवा करने पर हमेशा भगवान का आशीर्वाद मिलता है। उनका यह भी मानना ​​था कि हम जो कुछ भी करें, उससे दूसरों की भलाई होनी चाहिए। महात्मा अय्यंकाल ने गरीबों और पिछड़े लोगों की देखभाल करने की जरूरत पर जोर दिया। श्री मन्नथु पद्मानाभन ने इंसानी दुख को कम करने और महिलाओं को मजबूत बनाने की बात की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यकीन है कि आप और आपकी टीम इन अच्छे सिद्धांतों से प्रेरणा लेंगे और अपनी पूरी क्षमता से शहर की सेवा करेंगे, जिससे लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ बढ़ेगी। एक बार फिर, मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आप और आपकी टीम विनम्रता, दया और फैसले लेने की क्षमता के साथ अच्छा शासन दें।

प्रधानमंत्री मोदी के पत्र पर वीवी राजेश की प्रतिक्रिया

वीवी राजेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते कहा कि यह पहचान माननीय प्रधानमंत्री की तरफ से केरल को दिया गया नए साल का तोहफा है। तिरुवनंतपुरम में राजनीतिक बदलाव केरल में BJP कार्यकर्ताओं की दशकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह पहचान मोदीजी की तरफ से केरल को दिया गया नए साल का तोहफा है।