Tue, Dec 23, 2025

जब बीच सड़क अचानक गिरे युवक-युवती, वीडियो में कैद हुआ अजब नजारा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जब बीच सड़क अचानक गिरे युवक-युवती, वीडियो में कैद हुआ अजब नजारा

डेस्क रिपोर्ट। सड़क पर आपने खतरनाक हादसे तो सुने होंगे लेकिन क्या कभी ऐसा हादसा देखा है जिसे देखकर आपकी हंसी न रुके, चलिए हम आपको दिखाते है ऐसा नज़ारा जिसमें बीच सड़क पर जा रहे युवक-युवती बिना किसी गाड़ी या डिवाइडर से टकराये बीच सड़क पर गिर गए और तो और जैसे ही सड़क पर यह दोनों गिरे, स्कूटर से गिरी लड़की फौरन खड़ी हुई और पीछे बुलेट पर आ रहे युवक से भिड़ गई की तुमने टक्कर मारी है, लेकिन पीछे आ रहे युवक की खुशकिस्मती थी कि वह इस दौरान अपने मोबाईल से सड़क का वीडियो बना रहा था और इसी दौरान सामने सड़क पर अचानक गिरे युवक युवती का वीडियो भी मोबाईल मे कैद हो गया, सड़क पर गिरी युवती पीछे आ रहे युवक पर भारी पड़ती उससे पहले ही पीछे चल रहे युवक ने वीडियो युवती को दिखाया तो युवती के भी होश उड़ गए कि अचानक वह और युवक सड़क पर कैसे गिर गए, फिलहाल घटना कहाँ की है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है हालांकि कुछ लोग इसे भोपाल की सड़क का वीडियो बता रहे है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।