UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा हालांकि इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में घना व अत्यंत घना कोहरा छाया रहने वाला है। पछुआ हवाओं के कारण गलन वाली ठंड का एहसास हो सकता है और कहीं कहीं कोल्ड डे की भी स्थिति बन सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, फिलहाल पूरे हफ्ते कहीं भी बादल छाने या बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है। सोमवार को बलरामपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जनपद रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम हैं। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा वाराणसी में ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। इटावा, शाहजहांपुर, बुलंदशहर और कानपुर, गाजियाबाद, बरेली भी ठंडे रहे। घने कोहरे के चलते सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा।
मंगलवार को कहां कैसा रहेगा यूपी में मौसम
बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में होगा परिवर्तन
लखनऊ मौसम केन्द्र के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान में करीब 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं 2 दिन न्यूनतम तापमान में भी लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है, जिसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है।
जानिए 23 से 28 दिसंबर तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम
लखनऊ मौसम केन्द्र के मुताबिक, 23 से 27 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी यूपी हिस्से में कहीं कहीं घना व अत्यंत घना कोहरा छा सकता है। 28 और 29 दिसंबर को पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी हिस्से में कहीं कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
यूपी के इन जिलों में 2 दिन स्कूल बंद
- कोहरे व ठंड के प्रभाव के चलते अम्बेडकरनगर में 23 और 24 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट स्तर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक संचालित समस्त विद्यालयों पर लागू होगा। अमेठी में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
- संभल में भी 24 दिसंबर तक नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह छुट्टी परिषदीय, राजकीय, निजी, सहायता प्राप्त और समस्त बोर्ड के विद्यालयों पर लागू रहेगी। हालांकि जिन विद्यालयों में पहले से परीक्षाएं तय हैं, वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।
UP Weather Forecast Till 29 December






