नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरवार में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने मौत का कारण कुछ दिन पूर्व मजदूरी के विवाद में हुई मारपीट को बताया है। साथ ही, पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम हरवार निवासी मोहनलाल धानुक को गुरुवार सुबह अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय नीमच लाया गया था। यहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों ग्राम अहमदपुरा निवासी दिनेश, उसके भाई भेरू और एक अन्य व्यक्ति का मोहनलाल के साथ मजदूरी के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि उक्त दबंगों ने मोहनलाल के घर में घुसकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इस हमले में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
मृतक के परिवार का कहना है कि मारपीट की घटना के बाद उन्होंने जीरन थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों के मुताबिक, मारपीट के बाद से ही मोहनलाल की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी और अंततः इसी कारण उनकी जान गई।
पुलिस बोली, पीएम रिपोर्ट के बाद होगा एक्शन
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM Report) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और उसी आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट





