ईद पर मुसलमानों को ‘सौगात ए मोदी’ किट बांटने के बाद बीजेपी ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ने की एक और बड़ी पहल की है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा इन दिनों देश की बड़ी दरगाहों के सज्जाद नशीनों, सूफी संतो और मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के मुताबिक अब तक देश के करीब 14,000 मुस्लिम धर्म गुरुओं और दरगाह प्रमुखों से संपर्क स्थापित किया जा चुका है। इसके लिए जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। इस पहल का उद्देश्य उन्हें पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना और विपक्षी दलों के दुष्प्रचार की सच्चाई बताना है।
धर्म गुरुओं के जरिए लोगों तक योजनाओं की जानकारी
जमाल सिद्दीकी का कहना है कि बीजेपी इन धर्म गुरुओं को पार्टी में शामिल होने के लिए नहीं कह रही, बल्कि उनसे अपील कर रही है कि वे अपने अनुयायियों और दरगाहों पर आने वाले श्रद्धालुओं को सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं। इस तरह मुसलमानों के बीच बीजेपी की पैठ को और मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। पार्टी की योजना है कि आने वाले महीनों में नई दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इन धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा।
मोदी मित्र योजना से जुड़ रहे लाखों मुसलमान
सिद्दीकी का दावा है कि ईद पर ‘सौगात ए मोदी’ किट वितरण से बीजेपी को काफी फायदा मिला है और अब मुसलमान भावनात्मक रूप से पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं। जो लोग सरकारी नौकरी या अन्य कारणों से पार्टी से औपचारिक रूप से नहीं जुड़ पाते, उनके लिए ‘मोदी मित्र’ योजना चलाई जा रही है। देशभर में अब तक करीब 19 लाख मुसलमान मोदी मित्र बन चुके हैं। इन्हें पार्टी की ओर से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। साथ ही, सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने वाले मुस्लिम युवाओं को ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सम्मान’ से नवाजा जा रहा है। इस साल का सम्मान समारोह 12 अगस्त को नई दिल्ली में होगा।
बिहार चुनाव में मुस्लिम वोट पर फोकस
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार चुनाव को लेकर भी सक्रिय हो गया है। सिद्दीकी के मुताबिक बिहार में लगभग पौने दो लाख मुस्लिम सदस्य हैं और हर सदस्य को 20 अन्य मुसलमानों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य दिया गया है। राज्य की करीब 100 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। सिद्दीकी को भरोसा है कि इस बार बड़ी संख्या में मुसलमान बीजेपी को वोट देंगे, क्योंकि उन्हें समझ आ गया है कि विपक्षी दल सिर्फ उन्हें बरगलाते हैं, जबकि मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रही है। उनके शब्दों में — “अब मुसलमान कहने लगे हैं कि न कोई दूरी है, न कोई खाई है… मोदी हमारा भाई है।”





