MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अब बुजुर्गों को मुफ्त मिलेगी फ्लाइट और ट्रेन से तीर्थ यात्रा, बस करना होगा ये छोटा सा काम!

Written by:Deepak Kumar
Published:
राजस्थान सरकार की वरिष्ठजन तीर्थयात्री योजना–2025 के तहत 60+ उम्र के बुजुर्गों को एसी ट्रेन और फ्लाइट से 40 से ज्यादा तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। सभी सुविधाएं सरकार देगी।
अब बुजुर्गों को मुफ्त मिलेगी फ्लाइट और ट्रेन से तीर्थ यात्रा, बस करना होगा ये छोटा सा काम!

राजस्थान सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू की है। वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्री योजना–2025 के तहत अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। खास बात ये है कि ये यात्रा एसी ट्रेन और फ्लाइट से होगी। इस योजना की घोषणा बजट 2025-26 में की गई थी और अब इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 रखी गई है। योजना का पोर्टल पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर लॉन्च किया।

कौन लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ

इस योजना के लिए वही बुजुर्ग पात्र होंगे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, यानी जिनका जन्म 1 अप्रैल 1966 से पहले हुआ हो। इसके अलावा, आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और आयकरदाता नहीं होना चाहिए। पहले से चयनित लेकिन यात्रा से इनकार करने वाले लोगों को इस बार योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

तीर्थ स्थलों की विस्तृत सूची, कुल 56 हजार को मिलेगा लाभ

योजना के तहत 50,000 बुजुर्गों को एसी ट्रेन से और 6,000 को फ्लाइट से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। हर ट्रेन में 800 यात्री यात्रा करेंगे। सरकार ने 15 प्रमुख रूट तय किए हैं, जिनमें हरिद्वार, अयोध्या, काशी, द्वारका, वैष्णोदेवी, रामेश्वरम, तिरुपति, गंगासागर, उज्जैन, ओंकारेश्वर और गोवा जैसे कुल 40 से ज्यादा तीर्थस्थल शामिल हैं। सिख श्रद्धालुओं की मांग पर इस बार पटना साहिब और हजूर साहिब को भी जोड़ा गया है।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिक rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद जिला स्तर पर बनी कमेटी पात्र आवेदकों का चयन करेगी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और 100% प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी ताकि कोई भी सीट खाली न जाए।

हर सुविधा मुफ्त, ट्रेन में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति

यात्रा को यादगार बनाने के लिए ट्रेन को राजस्थानी लोक कला, मंदिरों और त्योहारों की झलक से सजाया जाएगा। ट्रेन में 11 कोच होंगे और हर जरूरी सुविधा मुफ्त मिलेगी । जैसे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, होटल में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय ट्रांसपोर्ट, दर्शन की सुविधा और नाश्ता-भोजन। सरकार का उद्देश्य बुजुर्गों को सुरक्षित, सम्मानजनक और आनंददायक यात्रा देना है।