MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Udaipur Files पर भड़के कन्हैया लाल के बेटे, पूछा- आतंकियों के पक्ष में क्यों खड़ी होती है जमीयत उलेमा-ए-हिंद?

Written by:Deepak Kumar
Published:
Udaipur Files पर भड़के कन्हैया लाल के बेटे, पूछा- आतंकियों के पक्ष में क्यों खड़ी होती है जमीयत उलेमा-ए-हिंद?

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। 28 जून 2022 को कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब इस पर आधारित फिल्म को लेकर पीड़ित परिवार ने अपनी बात रखी है। कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने कहा कि यह फिल्म उनके पिता की सच्चाई को देश के सामने लाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहले विरोध हुआ, इसे कोर्ट में चैलेंज किया गया, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी रिलीज को हरी झंडी दे दी है।

जमीयत-उलेमा-ए हिंद पर यश साहू का निशाना

फिल्म की रिलीज से पहले यश साहू ने जमीयत-उलेमा-ए हिंद के मौलाना अरशद मदनी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह संगठन हमेशा आतंकियों और अपराधियों के बचाव में खड़ा नजर आता है। यश ने कहा कि संकटमोचक बम धमाका और कमलेश तिवारी हत्याकांड जैसे मामलों में भी यही संगठन आरोपियों को कानूनी मदद देता रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों को बंद किया जाना चाहिए क्योंकि ये देश में खुलेआम आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

‘जावेद को बेल दिला रहे कपिल सिब्बल’

यश साहू ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के एक आरोपी जावेद को बेल दिलाने के लिए कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। यश ने पूछा कि जो शख्स दिनदहाड़े हत्या कर सकता है, वो अब यह कह रहा है कि घर में कमाने वाला कोई नहीं है? क्या उसने अपराध करते समय अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचा? उन्होंने कहा कि देश का इतना बड़ा वकील ऐसे आरोपी का केस लड़ रहा है, यह बेहद दुखद है।

‘मूवी में दिखाया गया है हमारा दर्द’

यश साहू ने कहा कि ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें हमारे परिवार का दर्द दिखाया गया है। रियाज और गौस जैसे आतंकी पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए और मेरे पिता को मार दिया। यश ने बताया कि अब तक 3 साल हो गए लेकिन केस में गवाही की प्रक्रिया बेहद धीमी है, केवल 15-16 गवाहों की ही पेशी हुई है जबकि कुल 166 गवाह हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म देखने के बाद देश जागेगा और उन्हें न्याय मिलने में मदद मिलेगी।