MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अपने लाडले को दें ये सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड नाम, शानदार हैं इनके अर्थ

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
हर माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे नाम देना चाहते हैं जो मॉडर्न और पॉपुलर है। चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड नाम बताते हैं, जिन पर नामकरण किया जा सकता है।
अपने लाडले को दें ये सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड नाम, शानदार हैं इनके अर्थ

आजकल फैशन के दौर में व्यक्ति की हर चीज फैशनेबल ही होती है। उसका रहन-सहन हो या फिर नाम सब कुछ ऐसा होता है जो लोगों के बीच पॉपुलर है। बच्चों का नामकरण करने की बारी आती है तब भी माता-पिता ऐसे ही नाम ढूंढते हैं जो स्पेशल हो। हालांकि, उनके अर्थ पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी होता है।

आजकल सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड नाम रखने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस तरह के नाम बोलने और सुनने में मॉडर्न लगते हैं। वैसे भी हर कोई ट्रेंड के साथ चलना चाहता है और सेलिब्रिटी और उनके परिवार से जुड़े नाम अक्सर ट्रेडिंग ही होते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही पॉपुलर नाम लेकर आए हैं जिन पर आप बच्चों का नाम रख सकते हैं।

बच्चों के सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड नाम (Celebrity Inspired Baby Name)

हेहान

यह एक बहुत ही प्यारा नाम है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं। ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटों में से एक का नाम यही है। इस नाम का अर्थ ईश्वर द्वारा चुना गया व्यक्ति होता है।

युग

यह भी एक सुंदर नाम है जो आप अपने लाडले बेटे के लिए चुन सकते हैं। जिन लोगों को छोटा नाम चाहिए उनके लिए यह परफेक्ट रहेगा। अजय देवगन और काजोल के लाडले बेटे का यही नाम है। नाम का अर्थ शाश्वत और नई शुरुआत होता है।

वायु

अगर कोई छोटा और सुंदर नाम चाहिए तो इस पर नामकरण कर सकते हैं। इस नाम का अर्थ हवा होता है। यह आपके बच्चे को हवा की तरह ऊर्जावान बनाएगा। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बच्चे का यही नाम रखा है।

अयान

यह भी एक प्यारा और ट्रेडिंग नाम है जो बच्चे को दिया जा सकता है। इस नाम का अर्थ भगवान से मिला खूबसूरत तोहफा होता है। इमरान हाशमी और प्रवीण साहनी के बेटे का नाम यही है।

शाहरान

अगर कुछ यूनिक ढूंढ रहे हैं तो बच्चे को यह नाम भी दिया जा सकता है। जो बहुत तेजस्वी हो और प्रतिभाओं से भरा हो उसे यही कहा जाता है। संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता ने अपने बेटे का नाम यही रखा है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।