बहुत ही जल्द सावन का महीना खत्म होने वाला है, जो कि शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास है। इस महीने का सनातन धर्म में बहुत अधिक महत्व है। ऐसे में सावन का चौथा और अंतिम सोमवार 4 अगस्त को है। इस दिन भक्तगण व्रत रखकर मनोकामनाएं मांगेंगे। सुबह से ही भक्तों की मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ेगी। पुजारी द्वारा दर्शन के लिए पट भी जल्दी खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा शिवालयों को रंग-बिरंगी लाइटों और ताजे फूलों से सजा दिया जाएगा। इस खास मौके पर कांवरिया जल भरकर कावड़ यात्रा तय करते हैं और शिवालय पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।
इस महीने में हरियाली का खास महत्व होता है, बारिश होने के कारण चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है। भगवान शिव के साथ इस दौरान माता पार्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है।
बरसेगी कृपा
आज के आर्टिकल में हम आपको सावन के आखिरी सोमवार पर कुछ मूलांकों की किस्मत चमकेगी, इसके बारे में जानकारी देंगे। दरअसल, यह दिन मूलांक 4 और यूनिवर्सल डे 3 के साथ जुड़ता है, जो कि एक खास सहयोग है। यह आस्था का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो सावन के पहले सोमवार में मूलांकों को समर्पित करना सिखाया गया, तो वहीं दूसरे सोमवार में नया जीवन शुरू करने का संकेत मिला। तीसरे सोमवार को खुद के भीतर झांकने का मौका मिला, जबकि चौथे और आखिरी सोमवार को भक्तगण को त्याग करने का सही मतलब पता चलेगा।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यूनिवर्सल नंबर 3 खुशी और रचनात्मक सोच की भावना को लाता है, वहीं मूलांक 4 स्थिरता देता है। यह एक तरीके की नई शुरुआत है, जहां आप साफ मन और सोच के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
ना करें बहस
ऐसे में इन दोनों मूलांकों का सावन के महीने में बहुत ही अधिक फायदा होने वाला है। ये परफेक्शन को छोड़कर प्रगति पर फोकस करेंगे। यदि आप भी अपने जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं, तो सावन के अंतिम सोमवार में व्रत रख सकते हैं। हालांकि यह कोई अंत नहीं है, बल्कि शांति से किसी भी नई शुरुआत करने का एक नया दिन है। सच्चे मन से प्रार्थना करें, ताकि आपको कोई भी चीज बोझ ना लगे। इस दिन अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





