MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

दर्दनाक सड़क हादसा: टैंपों ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत, कई फीट दूर जाकर गिरे शव

Written by:Mp Breaking News
Published:
दर्दनाक सड़क हादसा: टैंपों ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत, कई फीट दूर जाकर गिरे शव

सतना।

मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टैंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा रामनगर थाना इलाके इटमा गांव में हुआ है। हादसे के बाद सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस और पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया है वही फरार ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, आज शनिवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के बडा इटमा गांव मे एक तेज रफ्तार टैंपो ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अलग और चारों लोग कई फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया फरार है।मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्ची और एक युवक शामिल है। मृतक हैगुलवार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।वही मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया है।