MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शिवराज बोले, कांग्रेस सरकार का रोजगार प्लान, ‘ढोर चराओ-बैंड बजाओ’

Written by:Mp Breaking News
Published:
शिवराज बोले, कांग्रेस सरकार का रोजगार प्लान, ‘ढोर चराओ-बैंड बजाओ’

सतना| लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं का उत्साह पूरे चरम पर है| अलग अलग क्षेत्रों में दिग्गज नेता शक्तिप्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल कर रहे हैं| वहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गए हैं| भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे| जहां उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला| 

शिवराज ने बेरोजगार युवाओं को पशु चराने और बैंड बजा बजाने की ट्रेनिंग देने की सरकार योजना पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस सरकार यहाँ मोबाइल की चिप बनाने की फैक्टरी तो नहीं लगा पायी लेकिन प्रदेश के नौजवानों को ढोर चराने और बैंड-बाजा बजाने का रोज़गार देने का वादा ज़रूर कर दिया| शिवराज ने आगे कहा राहुल गांधी मध्यप्रदेश की धरती पर आये थे और उन्होंने किसानों को सपना दिखाया था कि 10 दिन में कर्जा माफ होगा, नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। न कर्जा माफ किया, न बेरोजगारी भत्ता दिया| एक तरफ राहुल गांधी कह रहे हैं कि कर्जा माफ हो गया है और दूसरी तरफ उनके ही मुख्यमंत्री किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं कि आचार संहिता के कारण आपका कर्जा चुनाव के बाद माफ किया जायेगा। दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है| 

चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज ने कहा कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का दलदल बना दिया है। लॉ एंड ऑर्डर का अर्थ ही बदल गया है। अब लॉ एंड ऑर्डर का अर्थ हो गया कि पैसे लाओ और ऑर्डर ले जाओ| उन्होंने कहा इस बार कोई चूक न हो जाये, इसलिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये ताकि भारत विश्व गुरु बन जाये और भारत का चहुंमुखी विकास का सपना साकार हो|  मोदीजी के नेत��त्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। यह यूपीए के शासनवाला भारत नहीं है। आतंकवादी अब गोली चलायेंगे, तो जवाब गोले से दिया जायेगा|