MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सतना- साढ़े 3 साल की बच्ची को लेकर पिता गायब, पत्नी पहुंची कोर्ट, हाईकोर्ट ने गृह सचिव, सतना एसपी, TI सहित 5 से मांगा जवाब

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
मेघा और राहुल के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। मेघा ने बच्ची के गायब होने की शिकायत सतना जिले के कोतवाली थाने में की, पुलिस बच्ची को खोजने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।
सतना- साढ़े 3 साल की बच्ची को लेकर पिता गायब, पत्नी पहुंची कोर्ट, हाईकोर्ट ने गृह सचिव, सतना एसपी, TI सहित 5 से मांगा जवाब

सतना की रहने वाली एक महिला ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपने पति पर ही बच्ची के अपहरण का आरोप लगाया है। महिला ने पति पर साढ़े 3 साल की बच्ची को साथ में ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। याचिका में महिला ने अपनी बच्ची वापस चाही है। कोर्ट को यह भी बताया गया कि लगातार शिकायत करने के बावजूद भी सतना पुलिस ने इस और कोई भी तरह की कार्रवाई नहीं की। मामले में हुई सुनवाई पर हाईकोर्ट ने गृह सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब 9 जून को होगी।

बाजार से बच्ची लेकर गायब हुआ पति 

सतना के रीवा रोड में रहने वाली मेघा नाम की महिला ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अपनी बच्ची के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट को बताया गया कि वह अपने पति राहुल के साथ 20 मार्च 2025 को बाजार गई थी। उनके साथ कार में साढ़े 3 साल की बच्ची भी थी। एक दुकान से सामान लेने के बाद जब मेघा कर के पास पहुंची तो वहां से कार और उसके पति सहित बच्ची भी गायब थी। मेघा ने तुरंत ही अपने पति राहुल को फोन लगाया, तो उसका कहना था कि वह बच्ची को लेकर चला गया है।

पति-पत्नी के बीच तनाव

मेघा और राहुल के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। मेघा ने बच्ची के गायब होने की शिकायत सतना जिले के कोतवाली थाने में की, पुलिस बच्ची को खोजने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिसके बाद एसपी से भी इस पूरे मामले को अवगत करवाया गया, पर जब वहां से भी कोई मदद नहीं मिली तो, मेघा की ओर से बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई।

गृह सचिव, सतना एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित 5 को निर्देश

मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य पचौरी और राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रभानशु शुक्ला हाजिर हुए। जस्टिस अंचल कुमार पालीवाल और जस्टिस दीपक कुमार खोत की वेकेशन बेंच ने सुनवाई के बाद प्रदेश के गृह सचिव, सतना एसपी और कोतवाली थाना प्रभारी सहित 5 को मामले पर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।