MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सतना में दो मरीजों ने कोरोना को दी मात, कलेक्टर ने माला पहनाकर किया विदा

Published:
Last Updated:
सतना में दो मरीजों ने कोरोना को दी मात, कलेक्टर ने माला पहनाकर किया विदा

सतना/पुष्पराज सिंह बघेल

सतना विंध्य क्षेत्र में कोरोना से पहली मौत का दंश झेल चुके सतना के खाते में एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। कोरोना के खिलाफ जंग में जीत का आगाज सतना में भी हो गया है। जिले के अमरपाटन क्षेत्र के गांवों में संक्रमित मिले जीजा और साले ने कोरोना वायरस को मात दे दी है और उन्हें घर भेज दिया गया है।

हालांकि खुशी के इस मौके पर एक नया पॉजिटिव केस मिलने की निराश करने वाली खबर भी आई है लेकिन जीत के हौसले ने इस निराशा को कामजोर कर दिया है। यहां क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट किये गए दो लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। मंगलवार को दोनों को सतना के पीएम आवास स्थित क्वारन्टाइन सेंटर से घर भेजा गया। चेहरे पर खुशी और विजयी मुस्कान लिए घर जाने के लिए तैयार हुए दोनों लोगों को विदा देने कलेक्टर अजय कटेसरिया खुद पीएम आवास उतैली में बने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। कलेक्टर ने कोरोना के खिलाफ जंग में मरीजो के अनुशासन और दृढ़ इच्छा शक्ति की प्रशंसा की । दोनो को फूल माला पहनाई गई और महामारी को मात देने वालों के सम्मान में तालियां बजाई भी गई।