Sat, Dec 27, 2025

शहडोल कमिश्नर ने धान उपार्जन केंद्र छतवई का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
नवागत कमिश्नर जिले में भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान वह सोहागपुर के ग्राम पंचायत छतवई पहुंची, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
शहडोल कमिश्नर ने धान उपार्जन केंद्र छतवई का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच यहां की नवागत कमिश्नर जिले के भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान वह सोहागपुर के ग्राम पंचायत छतवई पहुंची, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया। साथ ही वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने निर्माणाधीन भवन की ड्राइंग का भी अवलोकन किया। इसके बाद क्लासरूम, लाइब्रेरी सहित अन्य सभी रूम के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

छात्रों से की बातचीत

इसके अलावा, कमिश्नर ने प्री प्राईमरी विद्यालय छतवई का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित छात्रों से भी बातचीत की और वहां की स्थिति के बारे में जाना। इसके बाद संबंधित अधिकारियों से मध्यान्ह भोजन के बारे में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने मतदान केंद्र 123 और 124 का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से मतदाताओं की सूची प्राप्त की।

धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण

वहीं, कमिश्नर ने धान उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया है और अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान उपार्जन के बाद किसानों के खातों में इंट्री करें। इस दौरान उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।