MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बार डांसरों के साथ प्रशासन ने ये क्या किया !

Published:
Last Updated:
बार डांसरों के साथ प्रशासन ने ये क्या किया !

शिवपुरी/परवेज खान। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल मुंबई में लॉक डाउन जैसी स्थिति होने के बाद वहां के डांस बार में काम करने वाली दो सौ से अधिक बार-बालाएं शिवपुरी वापस लौटी है और स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन पर बिना उनकी स्क्रीनिंग किए केवल नाम पते नोट कर उन्हें बिना मेडिकल सैंपल और चेकअप किए घर के लिए रवाना कर दिया।

दरअसल जिला प्रशासन के पास स्क्रीनिंग करने के लिए ना तो कोई उपकरण है और ना कोई व्यवस्था। ऐसी स्थिति में यदि इन बार बालाओ में से कोई भी कोरोना से संक्रमित होती है तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा यह अपने आप में बड़ी बात है। शिवपुरी के ग्राम डाबरपुरा की बड़ी संख्या में युवतिया मुंबई के बारो में नाचने गाने का काम करती हैं और पिछले दो दिनों में सैकड़ों की संख्या में यह युवतियां वापस लौट कर आई है। अब इन महिलाओं की बिना स्क्रीनिंग टेस्ट में इन्हें इनके घर भेज देने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है और ऐसी स्थिति में अब जिला प्रशासन भी सकते की स्थिति में है।