MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सीधी में पत्नी ने पत्थर से मारकर तोड़ा पैर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियान भी चलाया जाता है। इसी बीच जिले से एक खबर सामने आई है, जिससे आसपास के इलाकों में खलबली मची हुई है।
सीधी में पत्नी ने पत्थर से मारकर तोड़ा पैर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Sidhi News : मध्य प्रदेश का सीधी जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती लोगों के मन में भय पैदा करती है। लोग कुछ देर के लिए भी बाहर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते, जिस कारण लोग अपने घर पर भी ताला नहीं लगाते। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियान भी चलाया जाता है। इसी बीच जिले से एक खबर सामने आई है, जिससे आसपास के इलाकों में खलबली मची हुई है।

दरअसल, मामला महुआ गांव का है। जब एक युवक ने अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा तो पत्नी ने पत्थर उठाकर उसके पैर तोड़ दिए।

मामला दर्ज

दरअसल, विवाद पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर जुड़ा हुआ है। जब पति ने अपनी पत्नी से खाना बनाने को कहा तब पत्नी ने कहा कि वह कुछ देर बाद खाना बनाएगी, लेकिन पति ने उसपर दबाव बनाया। इससे आक्रोशित पत्नी ने पत्थर उठाकर उसके पैर पर हमला कर दिया। फिलहाल, युवा अपने पत्नी के खिलाफ थाने जाकर फिर दर्ज करवाई है।

इलाज जारी

वह स्थानीय लोगों की मदद से घायल धनसिल साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। साथ ही पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।