MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

वार्ड 39 पार्षद मधु शर्मा ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Written by:Mp Breaking News
Published:
वार्ड 39 पार्षद मधु शर्मा ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह|

खबर है सिंगरौली जिले से जहां सीधी संसदीय क्षेत्र सीधी सिंगरौली में भाजपा का क्रिकेट में विकेट की तरह जिस तरह से एक के बाद एक विकेट गिरता चला जाता है उसी तरह सीधी संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा का एक के बाद एक झटका लगते जा रहा है आपको बता दें कि जब से सीधी संसदीय क्षेत्र सीधी सिंगरौली में रीति पाठक को दोबारा सांसद का टिकट दिया गया है तब से भाजपा के अंदर असंतोष फैला हुआ है लगातार भाजपा के सीधी सिंगरौली के पूर्व सांसद ,पूर्व जिला अध्यक्ष ,प्रदेश के पदाधिकारी, जिला के पदाधिकारी ,नगर निगम अध्यक्ष, युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित अभी तक भर में आधा सैकड़ा लोगों ने अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और उन्होंने पार्टी पर पर भेदभाव का आरोप लगाया है उन लोगों का कहना है कि पार्टी में वह हमेशा से तन मन धन से समर्थित थे लेकिन पार्टी ने हमेशा उन्हें अनदेखा किया उसी के तहत सिंगरौली जिले में वार्ड 39 की पार्षद और वरिष्ठ समाजसेवी मधु शर्मा ने अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है अभी हाल ही में कुछ दिन पहले सीधी संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने भी पार्टी पर भेदभाव और उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है आपको बता दें कि पार्टी में लगातार रीति पाठक के खिलाफ लोगों में आक्रोश पनप रहा है जिसके तहत क्रिकेट में विकेट की तरह भाजपा के को भी एक के बाद एक झटके लग रहे हैं वही आपको बता दे कि गोविन्द मिश्रा एक कद्दावर नेता है सीधी संसदीय क्षेत्र से उनके पार्टी से इस्तिफा देने के बाद मानो इस्तिफा देने का दौर सुरु हो गया हो वार्ड 39 की पार्षद मधु शर्मा ने भाजपा से इस्तिफा देकर काँग्रेस में घर वापसी कर ली है