संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का भव्य टूर्नामेंट शुरू होगा। कुल 8 टीमें इस खिताब को जीतने के लिए मेहनत करेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, हांगकांग और ओमान की टीमें शामिल होंगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है।
दोनों ही टीमों को एक ग्रुप में रखा गया है। दरअसल, ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है यह बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम रही है। भारत ने एशिया कप का खिताब 8 बार जीता है। अब भारतीय टीम नौवीं बार इस ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय खिलाड़ियों ने हमेशा से ही एशिया कप के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। आज हम आपको उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने महान रिकॉर्ड बनाया और अब तक इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ सका। सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के इतिहास में 500 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।
इसलिए महान माना जाता है यह रिकॉर्ड
हालांकि सचिन तेंदुलकर को हमेशा से ही एक महान बल्लेबाज माना जाता रहा है, लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि उन्होंने गेंदबाजी में भी कई कमाल किए हैं। सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में कुल 23 मैच खेले। इनमें 21 पारियों में उन्होंने 971 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान बनाए रखा है, जबकि एशिया कप में उनके नाम कुल 17 विकेट भी दर्ज हैं। हालांकि अब यह रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है क्योंकि इस समय भारतीय टीम में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन यह खिलाड़ी गेंदबाजी में इतना कमाल नहीं करते हैं।





