MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आज से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट, यहां देखिए सभी टीम और पूरा शेड्यूल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज 28 अगस्त से भारत में डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो रही है। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आज दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल 1 खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल।
आज से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट, यहां देखिए सभी टीम और पूरा शेड्यूल

आज 28 अगस्त से भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला है। सबसे पहले दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल 1 का मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 से 31 अगस्त तक होगा। साथ ही 28 से 31 अगस्त तक ही सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल 2 होगा। बता दें कि साउथ जोन और वेस्ट जोन पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। क्वार्टर फाइनल 1 में जीतने वाली टीम साउथ जोन से पहले सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी, जबकि क्वार्टर फाइनल 2 में जीतने वाली टीम वेस्ट जोन के साथ दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी।

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं। इसके साथ ही भारत का डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन भी शुरू हो रहा है। बता दें कि दलीप ट्रॉफी में अब सारे मुकाबले नॉकआउट होंगे। जो भी टीम हारेगी, वह सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ऐसा रहेगा दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

क्वार्टर फाइनल 1 (नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन): 28-31 अगस्त

क्वार्टर फाइनल 2 (सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन): 28-31 अगस्त

सेमीफाइनल 1 (साउथ जोन बनाम TBA): 4-7 सितंबर

सेमीफाइनल 2 (वेस्ट जोन बनाम TBA): 4-7 सितंबर

फाइनल (TBA बनाम TBA): 11-15 सितंबर

ऐसा है दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सभी छह टीमों का स्क्वॉड

ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

साउथ जोन: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

नॉर्थ जोन: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

नॉर्थ ईस्ट जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, जाहू एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, आशीष थापा, सेडेझाली रुपेरो, कर्णजीत युमनाम, हेम छेत्री, पलजोर तमांग, अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), आकाश चौधरी, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, फेइरोइजाम जोतिन, अजय लामाबाम सिंह।

सेंट्रल जोन: ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।