साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मुकाबले और पांच टी20 मैच खेले। वनडे और टी20 सीरीज में भारत ने कब्जा जमाया, हालांकि टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका से सीरीज खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम को एक और महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज खेलनी है। दरअसल, अब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इन सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अब अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
हैरान करने वाली बात यह है कि टीम में केन विलियमसन का नाम शामिल नहीं है। भारत दौरे पर यह बड़ा खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ेगा। बता दें कि केन विलियमसन को फैब 4 की सूची में रखा जाता है, लेकिन अब उनका टीम से बाहर होना दर्शकों को मायूस कर सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
न्यूजीलैंड की टीम पर नजर डालें तो भारत में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए एक नए खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है। दरअसल, टीम ने न्यूजीलैंड ए के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जेडन लेनोक्स को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा एक बार फिर टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टीम में डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ही यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि सीरीज के बाद दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैदान पर उतरेंगी। न्यूजीलैंड इस सीरीज में अपनी टी20 टीम को परखने पर विचार करेगा। इसके अलावा मिचेल सेंटनर की गैर मौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल वनडे सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि डेवोन कॉन्वे के अलावा विल यंग और हेनरी निकोल्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों को जगह नहीं
वहीं इस टीम में स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम शामिल नहीं है। टेस्ट टीम के कप्तान टॉम लैथम और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। वहीं विलियमसन भी सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल, वह इस दौरान एसए20 लीग खेलेंगे। वहीं विकेटकीपर के तौर पर वनडे में मिच हे को रखा गया है। वहीं जैक फॉक्स और रचिन रवींद्र भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। टीम ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है। टीम आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन खिलाड़ियों को परख रही है। जानकारी दे दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
न्यूजीलैंड की ODI टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉन्वे, जैक फॉक्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
न्यूजीलैंड की T20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबी।





