MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, जानिए कितनी बजे से देख सकेंगे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम गुवाहाटी में किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सर्कल पर भी असर डालेगा। इसके साथ ही अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है तो साउथ अफ्रीका यह सीरीज जीत जाएगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, जानिए कितनी बजे से देख सकेंगे

कल यानी 22 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर होगा। बता दें कि गुवाहाटी पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है। यह मैदान भारतीय टीम के लिए कितना सफल रहेगा यह देखना दिलचस्प रहेगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 30 रनों से हराया था, जिसके चलते अफ्रीका इस सीरीज में 0-1 से आगे चल रहा है। जानकारी दे दें कि कल होने वाले मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे।

अब दोनों टीमें गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी। भारत के लिए यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज निर्णायक रहेगा बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सर्कल के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा। भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी पीछे चल रहा है। अगर भारत को मौजूदा सर्कल में फाइनल में पहुंचना है तो दक्षिण अफ्रीका से बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही आने वाले मुकाबले भी जीतने होंगे।

क्या जारी रहेगा टेम्बा बवुमा का रिकॉर्ड?

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा है। बवुमा ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को एक भी टेस्ट मैच हारने नहीं दिया है। ऐसे में एक बार फिर कप्तान बवुमा अपना यह रिकॉर्ड बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे, जबकि भारत इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेगा। अगर भारत इस मुकाबले को ड्रॉ करवा लेता है तो भारत यह सीरीज हार जाएगा। पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही थी। भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था। भारत 124 रनों के स्कोर को हासिल नहीं कर पाया था। ऐसे में भारत दूसरे मुकाबले में मजबूत बल्लेबाजी करना चाहेगा।

कितनी बजे से देख सकेंगे मुकाबला?

बता दें कि कल से शुरू होने वाले इस मुकाबले की टाइमिंग में बड़ा बदलाव रहेगा। कल होने वाला यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 8:30 बजे किया जाएगा। दरअसल गुवाहाटी में जल्द सूरज उगता है और जल्दी सूरज डूबता है, जिससे मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। प्रत्येक दिन मुकाबला 4:30 बजे खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस मुकाबले में एक बड़ा बदलाव किया गया है सुबह पहले सेशन में होने वाला लंच अब टी में बदल दिया जाएगा जबकि दूसरे सेशन में खिलाड़ियों को लंच दिया जाएगा।