Tue, Dec 30, 2025

आज भारत तय करेगा किसके साथ खेलना है चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल! क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला लिया जाएगा?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। आज दोनों टीमों के बीच लीग मैच का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिए चार टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिनमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।
आज भारत तय करेगा किसके साथ खेलना है चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल! क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला लिया जाएगा?

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। चार टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका। आज यह तय हो जाएगा कि कौन-सी टीम किस टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। जबकि अगर न्यूजीलैंड जीतता है, तो उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम सेमीफाइनल खेलेगी, जबकि ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलेगी। इस समय ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर। यदि भारतीय टीम पहले स्थान पर आती है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल खेलना होगा, जबकि अगर वह दूसरे स्थान पर रहती है, तो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना होगा।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ऐसे में आज होने वाला भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। अगर इस बार फिर न्यूजीलैंड और भारत का फाइनल मुकाबला देखने को मिलता है, तो यह बेहद रोमांचक मुकाबला होगा। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 118 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 67 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। सात मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई रहा था।

भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला लेने का पूरा मौका

आज यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में किस टीम का सामना करेगी। अगर भारत यह मुकाबला जीतता है, तो उसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का मौका मिलेगा। दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।