MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

ये कैसी किस्मत है? 10.75 करोड़ का खिलाड़ी IPL 2025 में फेंक पाया सिर्फ 7 गेंदें, जानिए वजह

Written by:Rishabh Namdev
Published:
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए तमिलनाडु के तेज गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज कंधे में चोट की वजह से शुरुआती मैचों में बाहर हो गया। हालांकि अब जब यह खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हुआ, तो आईपीएल को ही स्थगित कर दिया गया।
ये कैसी किस्मत है? 10.75 करोड़ का खिलाड़ी IPL 2025 में फेंक पाया सिर्फ 7 गेंदें, जानिए वजह

दिल्ली कैपिटल्स हमेशा से अपनी किस्मत को लेकर चर्चा में रहती है। आज तक टीम ने आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे कई बार मौके आए जब लगने लगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है, लेकिन कहीं उसका खेल बारिश ने बिगाड़ा तो कहीं दूसरी परिस्थितियों ने। हालांकि 2025 के आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन टीम ने मेहनत और लगन से बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर दी और अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम टॉपर में जाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन एक किस्सा टीम का अभी चर्चा बटोर रहा है।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को 10.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। वैसे माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करेगा, हालांकि आईपीएल के मुकाबले शुरू होने से पहले ही नटराजन चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें शुरुआती मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब जब 11वें मुकाबले में नटराजन को खेलने का मौका मिला, तो वे एक भी गेंद नहीं कर पाए। दरअसल, दिल्ली और सनराइजर्स के बीच खेले गए मुकाबले को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। ऐसे में नटराजन को फिर से गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

मात्र इस सीजन फेंकी हैं 7 गेंदे 

उम्मीद लगाए बैठे नटराजन को एक बार फिर मौके का इंतजार रहा। हालांकि जब उन्हें मौका मिला, तब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी की, लेकिन नटराजन सिर्फ सात ही गेंद डाल पाए थे कि पंजाब के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला भी बीच में ही रद्द कर दिया गया। दरअसल, यह मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा था, जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा। और इसी वजह से आईपीएल को भी स्थगित कर दिया गया। ऐसे में 10.75 करोड़ रुपए के नटराजन आईपीएल 2025 में मात्र 7 गेंदें ही कर पाए हैं और आईपीएल स्थगित हो चुका है।

क्या मोटी रकम की कीमत चुका पाएंगे?

दरअसल, आईपीएल 2024 में नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे। उन्हें 2020 में सनराइजर्स ने खरीदा था। नटराजन हैदराबाद की ओर से 4 साल तक क्रिकेट खेले। हालांकि इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। दिल्ली को उम्मीद थी कि नटराजन उन्हें आईपीएल 2025 में मजबूती देंगे, लेकिन नटराजन शुरुआती मुकाबलों में ही नहीं खेल पाए। अब तक 2025 के सीजन में उन्होंने सिर्फ 7 गेंदें फेंकी हैं। ऐसे में 10.75 करोड़ का यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स को बेहद महंगा पड़ गया है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या आगे के मुकाबलों के लिए नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स मौका देगी। दरअसल, रिपोर्ट्स के मानें तो अगले सप्ताह से ही आईपीएल के मुकाबले शुरू किए जा सकते हैं। ऐसे में नटराजन के पास एक बार फिर मौका होगा कि वह अपनी महंगी रकम की कीमत चुका सकें।