MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इंदौर पुलिस ने मनमानी पर उतरे लोगों से लगवाई उठक-बैठक, धूप में कराई परेड

Published:
इंदौर पुलिस ने मनमानी पर उतरे लोगों से लगवाई उठक-बैठक, धूप में कराई परेड

इंदौर/आकाश धोलपुरे

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की बढ़ती संख्या के सामने आने के बाद भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने में अपनी होशियारी समझ रहे हैं। ऐसे में अपनी जान को दांव पर लगाकर अपने परिवार से दूर रह रहे पुलिस फाइटर्स अब ऐसे लोगो को जमकर सबक सीखा रहे है।

बुधवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाना पुलिस ने बेवजह घूम रही जनता की जमकर परेड करवा दी जिसके बाद वो लॉक डाउन तो क्या घर के बाहर कदम रखने के पहले भी 100 दफा सोचेंगे। पुलिस ने फालतू घूम रही जनता सड़क पर ही ऐसी सजा दी कि लोगो को भी पता चल गया कि कड़ी धूप में पुलिस कैसे अपने देश की रक्षा करने में जुटी है। पुलिस ने इसके लिये बाकायदा सड़क पर ही कई लोगो को उठक – बैठक लगवा दी, इसके साथ ही लंबी परेड भी करवा दी और थोड़ी एक्सरसाइज भी करवाई। जिसके बाद बेवजह घूमने वाले शौकीनों ने आखिर मान लिया उन्होंने गलती की है और वो ऐसी सजा के हकदार है। साथ ही इन्होने फिर बिना वजह बाहर न निकलने का वादा भी किया।