रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे 22 मार्च को एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं। दरअसल, दोनों मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े थे, जहां रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के कप्तान थे, जबकि अजिंक्य रहाणे मुंबई के कप्तान थे। हालांकि, रहाणे की टीम ने मध्य प्रदेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अब रजत पाटीदार के पास इस हार का बदला लेने का पूरा मौका रहेगा। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रजत पाटीदार को IPL 2025 के लिए अपना कप्तान चुना है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान नियुक्त किया है। 22 मार्च को IPL के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी।
RCB के कप्तान रजत पाटीदार और KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तानी सौंपी है, जबकि दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में चुना है।
दोनों टीमों के बीच IPL में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। एक समय गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मुकाबला IPL में चर्चा का विषय रहता था। वहीं, फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में अजिंक्य रहाणे के अलावा आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण और रिंकू सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों टीमों के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
RCB को अपने पहले खिताब का इंतजार
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के 17वें सीजन की ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में IPL के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतर रही है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक IPL का एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में रजत पाटीदार RCB को उसका पहला खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, RCB तीन बार IPL के फाइनल में पहुंची है, लेकिन तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा और खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। अब IPL 2025 में नए कप्तान के साथ RCB की टीम ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी।





