MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Movie Ticket : कम कीमत में देखना है थिएटर में मूवी? ऐसे बुक करें टिकट

Written by:Ayushi Jain
Published:
Movie Ticket : कम कीमत में देखना है थिएटर में मूवी? ऐसे बुक करें टिकट

National Cinema Day

Movie Ticket : थिएटर में मूवी देखना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। सबसे ज्यादा लोग आईनॉक्स और पीवीआर में मूवी देखने जाना पसंद करते हैं। अभी हाल ही में भारत के सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स से में से एक पीवीआर सिनेमा ने डीसी फैंस के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। लेकिन ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

PVR DC फिल्म The flash के लिए मूवी टिकट पर 50 परसेंट की छूट दे रहा है। ये मूवी 15 जून को भारत में रिलीज होने वाली है। उसके बाद मूवी की टिकट वहीं रहेगी। बता दे, फ्लैश सेल 12 जून से 14 जून तक दिन में दो बार लाइव होगी। ये सेल 20 मिनिट तक चलेगी। ऐसे में आप भी आधी कीमत में टिकट खरीद कर मूवी देखने जा सकेंगे।

इसके लिए आपको सबसे पहले PVR ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको इंस्टॉल करना होगा। ये ऐप आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आपको यहां सेल की जानकारियां मिलेगी। आप नोटिफिकेशन ऑन कर के रखें। फ्लैश सेल के समय स्लॉट के बारे में आप पीवीआर के सोशल मीडिया पर जाकर ले सकते हैं। आपको बता दे, फ्लैश सेल 12, 13 और 14 जून 2023 को होनी है। यूजर निर्दिष्ट समय से कुछ मिनट पहले उपलब्ध हों। ताकि वह सेल का लुफ्त उठा सके।

ऐसे ले डिस्काउंट

‘द फ्लैश’ फिल्म पर क्लिक करने के बाद आपको डिस्काउंट कोड ‘FLASHSALE’ लागू करना होगा। इस कोड की मदद से ही आपको डिस्काउंट मिल पाएगा। प्रति स्लॉट केवल पहले 50 टिकट ही छूट के लिए दी जाएगी। आगे ये टिकट पहले ही बुक हो गई तो बाद में कॉड लागू नहीं होगा। टिकट बुक होने के बाद देखें कि आपको टिकट ईमेल पर आ जाएगी।