MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

महाकाल के गर्भगृह में फुलझड़ी जलाकर मनाई गई दीवाली

Written by:Mp Breaking News
Published:
महाकाल के गर्भगृह में फुलझड़ी जलाकर मनाई गई दीवाली

उज्जैन| देशभर में दिवाली की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है और इसी के चलते जहां आम लोग धनतेरस के दिन धन की पूजा कर फटाके और आतिशबाजी कर रहे हैं वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी धनतेरस को लेकर मंदिर के गर्भ ग्रह मैं फुलझड़ी जलाकर दीपावली पर्व की शुरुआत की गई| 

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में परंपरा है कि हिंदू रीति रिवाज से मनाए जाने वाले सभी भारतीय पर्व सबसे पहले बनाए जाते हैं और आज दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस पर की गई जहां श्याम को होने वाली साईं काल आरती में पंडे पुजारियों ने बाबा महाकाल के मंदिर के गर्भ गृह में फुलझड़ियां चलाकर दीपावली पर्व की शुरुआत की इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आज महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. वही मंदिर भी रोशनी में नहाया हुआ दिखाई दे रहा है.