MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

उज्जैन में भी हो सकता है ‘निसर्ग तूफान’ का असर, 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने के आसार

Published:
Last Updated:
उज्जैन में भी हो सकता है ‘निसर्ग तूफान’ का असर, 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने के आसार

उज्जैन| योगेश कुल्मी|

कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के निवासियों को आगाह किया है कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निसर्ग तूफान का असर उज्जैन जिले में संभावित है। यहां पर आगामी 24 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने भी इंदौर उज्जैन संभाग में होने वाले संभावित असर को लेकर धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर और अलीराजपुर के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होने आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु सारी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने ,कच्चे खपरैल के मकानों को नुकसान पहुंचने केले की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है। सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है एवं सावधानी बरतने को कहा गया है| कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों तथा पुलिसकर्मियों एवम अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी चेतावनी जारी करते हुए तैयार रहने को कहा है । जिससे आपात स्थिति में तुरंत आम जनता को राहत पहुंचाई जा सके।