प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री सेवापुरी के बनौली गांव में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां से ही किसान सम्मान निधि की किस्त का डिज़िटल ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा वह दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन के साथ शुरू होगा और लगभग तीन घंटे का प्रवास रहेगा। इसके बाद वे सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले 17वीं किस्त भी 18 जून 2024 को वाराणसी से ही जारी कर चुके हैं।
दिव्यांगजनों को मिलेगा सहारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी सौंपेंगे। इनमें शामिल हैं- 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल। 400 हियरिंग डिवाइस। 500 व्हील चेयर। इन उपकरणों के लिए लाभार्थियों का चयन पहले ही कर लिया गया है।
सीएम योगी ने संभाली तैयारियों की कमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने बनौली स्थित जनसभा स्थल का दौरा किया और पंडाल, मंच, सुरक्षा, बारिश से बचाव और दिव्यांगजनों की विशेष व्यवस्था का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान बारिश न बने बाधा, इसके पूरे इंतज़ाम किए जाएं।
सीएम योगी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सभास्थल तक पहुंचने हेतु अलग रास्ता तैयार किया जाए। इसके अलावा पेयजल, शौचालय और हवा की व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वैकल्पिक रूट, सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी विशेष जोर दिया।
जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
सीएम के निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से अनिल राजभर, डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, डॉ. अवधेश सिंह, सुशील सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर वाराणसी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जनसभा स्थल पर लाखों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।





