MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

CM योगी के ‘लातों का भूत’ वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा– “अब भूत को बूथ उतारेगा”

Written by:Saurabh Singh
Published:
अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगली बार कुछ लोगों का भूत 'बूथ' उतारेगा।
CM योगी के ‘लातों का भूत’ वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा– “अब भूत को बूथ उतारेगा”

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर छिड़ी बयानबाज़ी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘लातों का भूत’ वाले बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। अब समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा।”

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह टिप्पणी करते हुए विधानसभा चुनाव की ओर इशारा किया। उन्होंने लिखा, “अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा… और कुछ नहीं कहना है।” इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में सीएम योगी को घेरते हुए कहा था कि “लोकतंत्र में पक्षपात सरकार का सबसे बड़ा दुर्गुण होता है।”

क्या कहा था सीएम योगी ने?

बयानबाज़ी की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान से हुई, जिसमें उन्होंने जातीय विद्वेष फैलाने वालों पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा था, “ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे।” यह टिप्पणी उन्होंने वाराणसी में एक सभा को संबोधित करते हुए की थी। उन्होंने जौनपुर में मुहर्रम के दौरान हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां तय ऊंचाई से ज्यादा ऊंचा ताजिया उठाया गया, जिससे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दुर्घटना हो गई।

सीएम ने आगे कहा था

सीएम योगी ने कहा, “लोगों ने इसके बाद सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा लाठी चलाओ। पहले ही कहा गया था कि ऊंचाई तय है। इससे ज्यादा नहीं होना चाहिए। फिर भी ऐसा किया गया।”

विपक्ष ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। सपा समेत कई दलों ने इसे पक्षपातपूर्ण और उकसाने वाला बताया। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान कई जगहों पर कांवड़ियों के उत्पात की खबरों के बीच सपा ने दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। इस पूरे विवाद ने कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है, और इसके जरिए दोनों प्रमुख दल बीजेपी और सपा एक-दूसरे पर सियासी बढ़त लेने की कोशिश कर रहे हैं।