MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

बनिया की दुकान वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, बोले- बनिया शब्द से किसी समाज को नीचा दिखाने की मंशा नहीं थी

Written by:Saurabh Singh
Published:
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनके बयान का गलत मतलब निकालकर वैश्य समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
बनिया की दुकान वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, बोले- बनिया शब्द से किसी समाज को नीचा दिखाने की मंशा नहीं थी

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके उस बयान का है जिसमें उन्होंने कहा था कि “हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहे हैं कि पैसा नहीं दिया तो सामान नहीं मिलेगा।” इस बयान को लेकर वैश्य समाज में नाराजगी जताई जा रही है। अब ऊर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर सफाई दी है।

गलत मतलब निकाला गया

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनके बयान का गलत मतलब निकालकर वैश्य समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा,

“चार दिन पहले 23 जुलाई को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग में मैंने बिजली सेवा को बेहतर और गरीबों के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से कहा था कि हम पब्लिक यूटिलिटी चला रहे हैं, कोई बनिया की दुकान नहीं, जहां पैसा नहीं दिया तो सेवा नहीं मिले।”

लेकिन, मंत्री के अनुसार, इस बयान को कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़ कर यह प्रचारित किया कि उन्होंने कहा है— ‘हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहे कि पैसा दे दिया और सामान नहीं मिलेगा’ जो वैश्य समाज की ईमानदारी से जोड़ा जा रहा है।

बयान पर दी गई सफाई

मंत्री ने लिखा,

“कृपया मेरा पूरा वीडियो ध्यान से देखा जाए। मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है, न ही वैश्य समाज को नीचा दिखाने की कोई मंशा थी। 24 जुलाई को सार्वजनिक मंच से मैंने स्पष्ट किया था कि ‘बनिया’ शब्द का इस्तेमाल पब्लिक यूटिलिटी और प्राइवेट बिजनेस के अंतर को समझाने के लिए किया गया था, किसी वर्ग को निशाना बनाने के लिए नहीं।”

उन्होंने आगे लिखा कि वैश्य या बनिया वर्ग हमारे समाज का बहुत ही सम्मानित और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पुरातन काल से ही भारतीय समाज में महाजन का उच्च स्थान रहा है। मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं।

पहले भी आ चुके हैं सुर्खियों में

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के किसी बयान पर विवाद खड़ा हुआ हो। बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बिजली उपभोक्ता और विभाग के अधिकारी के बीच की बातचीत को मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी।

अब जब वैश्य समाज से जुड़े बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, ऊर्जा मंत्री ने फिर सोशल मीडिया का सहारा लेकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है।