MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

उत्तराखंड सरकार देगी स्नेह राणा को 50 लाख की प्रोत्साहन राशि, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन पर सम्मान

Written by:Neha Sharma
Published:
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को गौरवान्वित करने वाली उत्तराखंड की बेटी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा को राज्य सरकार 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी।
उत्तराखंड सरकार देगी स्नेह राणा को 50 लाख की प्रोत्साहन राशि, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन पर सम्मान

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को गौरवान्वित करने वाली उत्तराखंड की बेटी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा को राज्य सरकार 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है। उन्होंने स्नेह राणा से फोन पर बात कर उनके प्रदर्शन की सराहना की। सरकार की ओर से दोनों की बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।

स्नेह राणा को 50 लाख की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री धामी ने स्नेह राणा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने और वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्नेह ने मैदान पर अपने खेल से देश को गौरवान्वित किया है और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रदेश की सभी बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि उत्तराखंड के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

स्नेह राणा का शानदार प्रदर्शन

राज्य सरकार की इस घोषणा से खेल जगत में खुशी की लहर है। स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां खेलों के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा उठा रही हैं और सरकार की नीतियां इसमें बड़ा योगदान दे रही हैं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में स्नेह राणा का प्रदर्शन शानदार रहा। देहरादून की यह ऑलराउंडर खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल तक टीम इंडिया की मज़बूती बनी रहीं। वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए, साथ ही दो अहम विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई। उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ़ भारत को फायदा हुआ बल्कि उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ा।