Hindi News

नितिन गडकरी ने दी 4,400 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात, 4500 करोड़ की 50 सड़कों की मांग भी स्वीकारी

Written by:Atul Saxena
Published:
मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से मध्यप्रदेश में 4,500 करोड़ की लागत से 50 नवीन सड़क परियोजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव रखा। जिसे सुनकर गडकरी मुस्कुराये और मंच से ही इसे स्वीकृति दे दी जिसपर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की तरफ से उनका आभार जताया।
नितिन गडकरी ने दी 4,400 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात, 4500 करोड़ की 50 सड़कों की मांग भी स्वीकारी

Nitin Gadkari eight national highway projects

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी उन्होंने 8 सड़क परियोजनाओं एवं 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से मौजूद थे, कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी 4500 करोड़ रुपये की 50 सड़कों की मांग की जिसे उन्होंने मंच से ही स्वीकृति दे दी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए इस अवसर पर कहा ये राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स सुदृढ़ीकरण, औद्योगिक विस्तार एवं कृषि विपणन को गति देने वाली विकास की महत्वपूर्ण लाइफलाइन हैं, जो अभ्युदय मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करते हुए प्रदेश को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से और अधिक मजबूती से जोड़ेंगे।

4500 करोड़ रुपये की 50 सड़कों के निर्माण की मंच से ही दी मंजूरी  

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सतत सहयोग से मध्यप्रदेश को निरंतर विकास की महत्वपूर्ण सौगातें प्राप्त हो रही हैं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से मध्यप्रदेश में 4,500 करोड़ की लागत से 50 नवीन सड़क परियोजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव रखा। जिसे सुनकर गडकरी मुस्कुराये और मंच से ही इसे स्वीकृति दे दी जिसपर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की तरफ से उनका आभार जताया।

मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी समृद्ध राज्य बनेगा : गडकरी 

सीएम ने कहा मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और निरंतर विस्तार हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ तीव्र गति से कार्य कर रही है। इसी क्रम में रायसेन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा को नई मजबूती मिलेगी। नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा – मैं CRIF में मध्यप्रदेश को 1,600 करोड़ देने की घोषणा करता हूं। इसके साथ ही आज मेरे पास 1 लाख करोड़ रुपये की लिस्ट है, जो मैंने मंजूर की है। उन्होंने कहा   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश समृद्ध राज्य बनेगा।