MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जिस दुकान में काम करता था उसी में की चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

Published:
Last Updated:
जिस दुकान में काम करता था उसी में की चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

बैतूल/वाजिद खान

बैतूल में ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। युवक और उसके दो साथी देर रात गंज थाना क्षेत्र स्थित दुकान से करीब 100 नग ट्यूब, 16 इंजन ऑयल के पैकेट चुराकर ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक, युवक ने पहले सुबह 11 बजे तक दुकान में काम किया और लॉकडाउन के नियम के चलते 11 बजे दुकान बंद कर के चला गया। आरोपी युवक ने देर रात उसी दुकान पहुँचकर चोरी को अंजाम दिया। इसके लिए उसने पहले से ही ताले खुले छोड़ रखे थे और सीसीटीवी से कैसे बचकर निकलना है इसकी भी उसे जानकारी थी।

फिलहाल गंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत 35 हजार है। आरोपियों के नाम संतोष और विनोद है। चोरों में एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं आरोपी का कहना है कि उसको ज़रूरत थी और नशे की हालत में चोरी को अंजाम दिया, साथ ही उसका कहना है कि उसने पहली बार चोरी की और अब उसे अफसोस हो रहा है।