MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से एमपी के 3 मजदूरों की मौत

Published:
Last Updated:
दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से एमपी के 3 मजदूरों की मौत

सिवनी/नागपुर।
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बोतीबुरी-उमरेड रेल लाइन पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से मप्र के तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तब हुई, जब तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसकी जानकारी मप्र पुलिस को दे दी गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले थे जो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे। मरने वाले की पहचान कमलेश गोदनलाल मारासकोल्हे (20), शारदा शेखलाल सयाम (19) और योगेश अलासिंग उइके (30) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि वे सब वरंगा गांव में रहते थे और साप्ताहिक सब्जी बाजार में जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।